लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर पिछले दो दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. वायरल और सांस लेने में
तकलीफ की शिकायत के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लता मंगेशकर की सेहत में पहले से सुधार है. अच्छी सेहत और सलामती के लिए लता के करोड़ों प्रशंसक और बॉलीवुड सेलेब्स दुआ कर रहे हैं.
लता मंगेशकर की सेहत पर परिवार का बयान
लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से सिंगर की हेल्थ पर बयान सामने आया है. जिसके कहा गया कि ''लता की हालत अब स्थिर है. वे पहले से बेहतर हैं. आप सभी की दुआओं का धन्यवाद. हम चाह रहे हैं कि वे बेहतर हो जाए ताकि उन्हें जल्द घर लाया जा सके. हमारे साथ खड़े रहने और प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए शुक्रिया.''
लता के लिए सेलेब्स-फैंस कर रहे दुआ
मंगलवार को हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर की प्रार्थन करते हुए ट्वीट कर लिखा था- 'लता जी के लिए प्रार्थना करें. वे अभी हॉस्पिटल में एडमिट हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत बहुत क्रिटिकल है. भगवान उन्हें इस हालत से निकलने में मदद करें और वे दोबारा हमारे बीच वापस आ जाएं. पूरा देश भारत रत्न और भारत की कोकिला लता जी के लिए प्रार्थना कर रहा है'.
0 comments:
Post a Comment
Please add comment